Maiya Samman Yojana 16th & 17th Kist Update: महिलाओं के खातों में एक साथ 5000 रुपये आने की तारीख तय, सरकार ने जारी किया नया शेड्यूल

मैया सम्मान योजना: 16वीं और 17वीं किस्त की दो महीने की राशि एक साथ मिलेगी

योजना की बड़ी अपडेट

तो दोस्तों नमस्कार स्वागत है फिर से एक नए वीडियो में। दोस्तों मैया सम्मान योजना के लिए आप लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल के आ चुका है। क्योंकि दोस्तों अब 2 महीना का राशि एक साथ में आप लोगों के बैंक खाते में राशि मिलने वाले हैं नवंबर और दिसंबर का क्योंकि दोस्तों बहुत सारे ऐसे लाभुक हैं जिनको नवंबर महीना का राशि नहीं मिल पाया। सरकार आपके द्वार प्रोग्राम था इसलिए। अब दोस्तों दिसंबर महीना में आप लोगों को 2 महीना का एक साथ में राशि आप लोगों के बैंक खाते में 17वीं किस्त और दोस्तों 16वीं किस्त के अवसर पर आप लोगों के बैंक खाते में मिलेगा।

Maiya Samman Yojana 16th 17th Installment Date Overview

पोस्ट का नामMaiya Samman Yojana 16th 17th Installment
योजना का नाममुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना
किस्त संख्या16th और 17th
कुल राशि₹5000 (दो किस्त एक साथ)
संभावित भुगतान तिथि15 दिसंबर – 20 दिसंबर 2025
लाभार्थी महिलालगभग 52 लाख+
ऑफिशियल वेबसाइटmmmsy.jharkhand.gov.in

लेकिन दोस्तों इस वीडियो में कंप्लीट जानकारी बताने वाला हूं। बहुत सारे लोग इसी चीज को उम्मीद कर रहे हैं। इंतजार कर रहे हैं कि भैया पैसा कब मिलेगा। तो इस वीडियो में ए टू जेड आपको लाइव दिखाने वाला हूं। तो वीडियो को आखिर तक बने रहना। लेकिन दोस्तों आगे बढ़ने से पहले एक छोटा सा रिक्वेस्ट है। अभी तक आप लोग इस YouTube चैनल को सब्सक्राइब नहीं किए हो तो चैनल को सब્સक्राइब करके रखना क्योंकि जैसे ही कोई भी नया वीडियो अपलोड करूं तो उसकी जानकारी सबसे पहले आपको देखने को मिलेगा। इसलिए चैनल को सब्सक्राइब जरूर करना।

तो दोस्तों यहां पे देख सकते हो। ध्यान से देखिएगा। साफ-साफ यहां पे सारी जानकारी लिखा हुआ है। यहां पे साफ-साफ लिखा है दोस्तों मैया सम्मान योजना 17वीं इंस्टॉलमेंट डेट यानी कि दोस्तों 17वीं इंस्टॉलमेंट जो भी मिलेगा उसी के साथ में आप लोगों को 16वीं किस्त का राशि एक साथ में 2 महीना का राशि यहां पे आप लोगों के बैंक खाते में मिलने वाली है। इसलिए 17वीं किस्त का राशि का डेट को जारी कर दिया गया है ताकि 16वीं किस्त का राशि भी एक साथ में आप लोगों के बैंक खाते में मिलेगा।

सरकारी सूत्रों के अनुसार मैया सम्मान योजना की 17वीं किस्त की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। जब भी राशि ट्रांसफर की जाती है उससे पहले हर जिला में आदेश वगैरह जारी किया जाता है। तैयारी भी पूरी कर ली गई है। जिन महिलाओं को 16वीं किस्त मिल चुकी है उन्हें अब 17वीं किस्त का इंतजार है।

लाखों महिलाओं में से लगभग 50% महिलाओं को 16वीं किस्त का राशि नहीं मिल पाया है। विभाग ने आधार लिंक, डीबीटी स्थिति सहित सभी जानकारी की जांच कर ली है। इसके बाद महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने रिपोर्ट भेज दी है, जिसके आधार पर दिसंबर के पहले सप्ताह में 17वीं किस्त जारी किए जाने की संभावना है।

इसका मतलब है कि दोस्तों आप लोगों के बैंक खाते में 10 से 15 तारीख तक हर हाल में राशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। आप लोगों को 17वीं किस्त के साथ 16वीं किस्त का राशि भी एक साथ दिया जाएगा। इस बार सरकार प्रक्रिया को और तेजी से पूरा करा रही है ताकि राशि बिना देरी के महिलाओं के खाते में पहुंच जाए।

सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी महिला की किस्त सिर्फ अधूरे दस्तावेज या गलत जानकारी की वजह से न रुके। इसी कारण विभाग लगातार जिला स्तर पर जांच की निगरानी कर रहा है। जिन महिलाओं की जानकारी गलत होगी या डीबीटी लिंक नहीं होगा, उन्हें राशि नहीं मिलेगी।

इस बार सरकार उन महिलाओं को विशेष लाभ देने जा रही है जिनको 16वीं किस्त नहीं मिल पाई थी। जिन्होंने 15वीं किस्त तो प्राप्त की थी, लेकिन 16वीं किस्त तकनीकी कारणों से नहीं पहुंची थी, उन्हें 17वीं किस्त के साथ दो महीने का राशि एक साथ भेजी जाएगी। विभाग ने उन सभी लाभार्थियों की लिस्ट तैयार कर ली है जिनकी पिछली किस्त रोकी हुई थी।

जिन-जिन महिलाओं को 16वीं किस्त नहीं मिली थी, सरकार ने उनका पूरा लिस्ट तैयार कर लिया है ताकि उन्हें दोनों महीनों का लाभ मिल सके। हर जिला में सूची बनाकर रिपोर्ट तैयार कर दी गई है और अब 10 तारीख तक सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में राशि भेज दी जाएगी।

कभी-कभी दोस्तों जल्दी भी पैसा ट्रांसफर हो जाता है, इसलिए आप एक-दो दिन वेट करें। और आप लोग कौन सा जिला से वीडियो देख रहे हो, कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। हमारे WhatsApp ग्रुप का लिंक डिस्क्रिप्शन में है, वहां से जिले का अपडेट सबसे पहले मिलेगा। चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।


किन महिलाओं को दो महीने की राशि मिलेगी?

– जिनको 16वीं किस्त नहीं मिली थी
– जिनको 15वीं मिल गई थी लेकिन 16वीं नहीं
– जिनकी पिछली किस्त तकनीकी कारणों से रुकी थी
– जिनका नाम सरकार द्वारा तैयार की गई लाभार्थी सूची में है

Leave a Comment