PM Ujjwala Yojana 2025 Online Apply | Free LPG Gas Connection Registration | उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन आवेदन

नमस्तार दोस्तों, आज हम देखने वाले हैं कि उज्ज्वला योजना के अंदर हमें एक नए गैस कनेक्शन के लिए कैसे अप्लाई करना है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंदर फ्री में गैस कनेक्शन दिए जाते हैं और अभी इसके जो आवेदन है एक बार फिर से स्टार्ट हो चुके हैं। तो अगर आपको अभी तक गवर्नमेंट की तरफ से फ्री गैस कनेक्शन नहीं मिला है तो इस आर्टिकल के अंदर आपको दिखाऊंगा कैसे आप घर बैठे ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हो। अभी जो प्रोसेस है पहले से बिल्कुल ही चेंज हो चुका है क्योंकि उज्ज्वला 3.0 स्कीम लागू हो चुकी है।

उज्ज्वला योजना 3.0 अप्लाई करने का पूरा तरीका (Step by Step)

Step 1: ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं

अप्लाई करने के लिए सबसे पहले तो अपना जो ब्राउज़र है वह ओपन करना है। यहां पर आपको सर्च करना है PMUY जो इसका ऑफिशियल पोर्टल है। ऑफिशियल वेबसाइट लिंक: https://pmuy.gov.in

Step 2: अप्लाई ऑप्शन चुनें

वेबसाइट खुलने के बाद आपको Apply for New Ujjwala Connection का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

Step 3: गैस कंपनी चुनें

यहां पर तीन कंपनीज़ के नाम दिखेंगे –

  • Indane
  • Bharat Gas
  • HP Gas

अपने एरिया में जिस कंपनी की सर्विस अच्छी है उसे चुनें (जैसे मैंने Bharat Gas चुना)।

Step 4: उज्ज्वला 3.0 न्यू कनेक्शन चुनें

  • टाइप ऑफ कनेक्शन में Ujjwala 3 New Connection चुनें
  • “I hereby declare” पर टिक करें
  • अपना स्टेट और डिस्ट्रिक्ट चुनें
  • Show List पर क्लिक करें

Step 5: अपनी नजदीकी गैस एजेंसी चुनें

आपके एरिया की सभी गैस एजेंसियों की लिस्ट आ जाएगी। जिस एजेंसी से आप कनेक्शन लेना चाहते हैं उसे चुनकर Continue करें।

Step 6: मोबाइल नंबर और OTP वेरिफिकेशन

  • अपना मोबाइल नंबर डालें
  • कैप्चा भरें
  • OTP डालकर वेरीफाई करें

Step 7: e-KYC प्रोसेस

  • Proceed पर क्लिक करें
  • अगर आप माइग्रेंट हैं तो Yes करें, नहीं तो No
  • Family Identity में Ration Card चुनें और राशन कार्ड नंबर डालें
  • अपनी कैटेगरी चुनें (SC/ST/OBC/General आदि)
  • स्टेट चुनकर Proceed करें

Step 8: परिवार के 18+ सदस्यों की डिटेल

उस महिला के अलावा जितने भी 18 साल से ऊपर के सदस्य हैं उनकी डिटेल डालें (नाम, आधार नंबर, उम्र, रिलेशन)।

Step 9: पर्सनल डिटेल्स और एड्रेस

  • महिला का नाम, जन्मतिथि डालें
  • प्रूफ ऑफ एड्रेस के लिए राशन कार्ड/आधार/वोटर आईडी आदि में से कोई एक चुनें
  • पूरा पता, पिन कोड, ईमेल, मोबाइल नंबर भरें

Step 10: बैंक डिटेल्स (DBT के लिए)

  • बैंक IFSC कोड डालकर Validate करें
  • अकाउंट नंबर और नाम एज पर आधार डालें

Step 11: सिलेंडर साइज और एरिया चुनें

  • 14.2 kg या 5 kg में से चुनें (ज्यादातर लोग 14.2 kg चुनते हैं)
  • Rural या Urban चुनें
  • डिक्लेरेशन पर टिक करके Submit करें

Step 12: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें (300 KB से कम साइज में)

  1. राशन कार्ड
  2. महिला का आधार कार्ड (दोनों साइड)
  3. Deprivation Declaration Form (डाउनलोड करके भरकर अपलोड करें)
  4. परिवार के अन्य 18+ सदस्यों का आधार कार्ड

सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद I have declared that पर टिक करके Final Submit करें।

सफल आवेदन के बाद क्या होगा?

  • आपको एक Request ID मिलेगी – इसे संभालकर रखें
  • आवेदन डिस्ट्रीब्यूटर के पास वेरिफिकेशन के लिए जाएगा
  • 7-15 दिन में गैस एजेंसी से कॉल आएगा
  • आपको एक बार एजेंसी जाना होगा, फिजिकल फॉर्म पर साइन करना होगा
  • फिर फ्री में सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप, चूल्हा सब मिल जाएगा

स्टेटस कैसे चेक करें?

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Request ID + Date of Birth + OTP से स्टेटस चेक कर सकते हैं।

दोस्तों, इस तरीके से हम उज्ज्वला योजना के अंदर एक नए गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो शेयर जरूर करें। उज्ज्वला योजना से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट करें।

जय हिंद!

Leave a Comment