एक तारीख आते ही हमारे माइंड में वुमेन एंड चाइल्ड इंटर्नशिप के बारे में जानकारी लेने की और अप्लाई करने की उत्सुकता आ जाती है। राइट? तो अल्टीमेटली जब आप वुमेन एंड चाइल्ड इंटर्नशिप के बारे में सर्च आउट करते हैं तो आपको मैक्सिमम वीडियो हमारे चैनल की ही मिलेंगी जो कि बहुत ऑथेंटिकेट वीडियोस होती हैं। सो वेलकम टू माय YouTube चैनल करियर वि कोमल मैम। जैसा कि हमारे इस चैनल पे MBA PGDM इंटर्नशिप्स की भरभर के वीडियोस मिलती हैं। चैनल सब्सक्राइब कर लो वरना बहुत कुछ मिस कर दोगे।
आज की इस इंटर्नशिप में मैं वीडियो के एंड तक बताने वाली हूं – How to Apply
हाउ टू का अप्लाई वाला जो मेथड है ना वो बहुत कम लोगों को समझ आता है। अदर देन दिस आई विल प्रोवाइड दिस पीडीएफ इन द Telegram चैनल। Telegram चैनल को अभी आज ही फॉलो कर लो तो सो दैट आपको न्यू वीडियो का नोटिफिकेशन मिल सके।
Women and Child Development Internship 2025 – ₹20,000 स्टाइपेंड वाली इंटर्नशिप (केवल महिलाओं के लिए)
एक तारीख आते ही हमारे माइंड में वुमेन एंड चाइल्ड इंटर्नशिप के बारे में जानकारी लेने की और अप्लाई करने की उत्सुकता आ जाती है। राइट? तो अल्टीमेटली जब आप वुमेन एंड चाइल्ड इंटर्नशिप के बारे में सर्च आउट करते हैं तो आपको मैक्सिमम वीडियो हमारे चैनल की ही मिलेंगी जो कि बहुत ऑथेंटिकेट वीडियोस होती हैं। सो वेलकम टू माय YouTube चैनल करियर वि कोमल मैम। जैसा कि हमारे इस चैनल पे MBA PGDM इंटर्नशिप्स की भरभर के वीडियोस मिलती हैं। चैनल सब्सक्राइब कर लो वरना बहुत कुछ मिस कर दोगे।
आज की इस इंटर्नशिप में मैं वीडियो के एंड तक बताने वाली हूं – How to Apply
हाउ टू का अप्लाई वाला जो मेथड है ना वो बहुत कम लोगों को समझ आता है। अदर देन दिस आई विल प्रोवाइड दिस पीडीएफ इन द Telegram चैनल। Telegram चैनल को अभी आज ही फॉलो कर लो तो सो दैट आपको न्यू वीडियो का नोटिफिकेशन मिल सके।
इंटर्नशिप की मुख्य जानकारी
ये जो इंटर्नशिप है वुमेन चाइल्ड इंटर्नशिप हर महीने आती है और उसको जो स्टाइपेंड मिलता है यह 20,000 मिलता है और यह सिर्फ और सिर्फ वूमेन के लिए है। तो ये दो-तीन पॉइंट का ध्यान खासकर रखिएगा।
अगर मैं बात करती हूं इसकी इंटर्नशिप की तो इस इंटर्नशिप का ऑब्जेक्टिव जो है वो इंटर्नशिप प्रोग्राम का ऑब्जेक्टिव है सबका प्रयास सबका विश्वास सबका विकास।
Eligibility Criteria (कौन अप्लाई कर सकता है?)
- कोई भी वुमेन स्टूडेंट हो
- स्कॉलर हो
- सोशल एक्टिविटीज टू टीचर हो
- फ्रॉम नॉन टिएर वन सिटीज (मतलब टिएर वन सिटीज का नहीं होना चाहिए कैंडिडेट)
- उम्र 21 से लेके 40 साल के बीच में हो
वो इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकता है।
इस इंटर्नशिप के अंदर बहुत सारे स्कोप हैं। बहुत कुछ आपको जानने को मिलता है। यह एक ऐसी इंटर्नशिप जिसमें आपको पैसे के साथ-साथ रुतबा और आपको रिज्यूमे में एक हाई बिल्डिंग जो इंटर्नशिप है उसका आपको सर्टिफिकेट भी मिलता है। तो ये इंटर्नशिप बहुत सुपर्ब सभी बहुत अच्छी इंटर्नशिप है।
ड्यूरेशन और सेशन
ये जो इंटर्नशिप है ये कितने महीनों के लिए? मई-जून, अगस्त-सितंबर, नवंबर-दिसंबर, फरवरी-मार्च एंड ड्यूरेशन ऑफ़ टू मंथ। मतलब ये जो इंटर्नशिप है ये 2 महीने की इंटर्नशिप रहती है।
कितने इंटर्न्स चुने जाते हैं और क्या-क्या मिलता है?
- हर बैच में 20 इंटर्न चुने जाते हैं और हर महीने चुने जाते हैं।
- ₹20,000 का स्टाइपेंड
- गर्ल्स को हॉस्टल सुविधा
- लोकेशन: दिल्ली
- दिल्ली के स्टूडेंट्स अप्लाई नहीं कर सकते (क्योंकि दिल्ली टियर-1 सिटी है)
- नॉन-दिल्ली स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं।
अप्लाई करने का सही टाइमलाइन (उदाहरण)
- अगर आप 1 मार्च से 10 मार्च के बीच अप्लाई करते हो तो अप्रैल को छोड़ के आपको मई-जून में इंटर्नशिप मिलेगी।
- अगर आप दिसंबर में अप्लाई करते हो तो जनवरी छोड़कर फरवरी-मार्च में इंटर्नशिप मिलेगी।
सिलेक्शन और टर्मिनेशन प्रोसेस
- आपको फॉर्म फिल करना है।
- जो फॉर्म सिलेक्ट होगा उसके अकॉर्डिंग आपको मेल आ जाएगी।
- अगर आप कोई रूल-रेगुलेशन फॉलो नहीं करते तो आपको टर्मिनेट कर दिया जाएगा।
How to Apply – स्टेप बाय स्टेप (सबसे जरूरी पार्ट)
हर महीने 1 से 10 तारीख के बीच अप्लाई करना होता है।
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा → नेम, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, ईमेल, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कंफर्म पासवर्ड डालना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करना है (ईमेल + पासवर्ड से)।
- लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी है।
- एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरना है।
- अगर कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आए तो MWCD की ऑफिशियल मेल आईडी पर मेल करें (वीडियो में दिखाई गई है)।
नॉन टियर-1 सिटी कौन-कौन सी हैं? → इसके लिए चैनल की प्रीवियस वीडियो देख लो, वहां प्रॉपर लिस्ट दी गई है।
अगर फिर भी कोई क्वेरी हो तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।
थैंक यू सो मच फॉर रीडिंग दिस आर्टिकल। चैनल को सब्सक्राइब कर लो और Telegram चैनल जॉइन कर लो ताकि हर महीने आने वाली इस इंटर्नशिप की नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिले। मिस नहीं होनी चाहिए आपसे कुछ भी।
थैंक यू सो मच। बाय बाय।